नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह करीब 6बजे से जोरदार बारिश हो रही है । जिसके चलते मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश की स्थिति अगले 3-4 दिनों तक एसी ही बनी रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि , दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही रूक- रूक कर बारिश हो रही है। जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। आज दिल्ली में पूरा दिन मध्यम बारिश के आसार हैं तो वहीं 2 और 3 सितंबर तक हल्की बारिश के अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाए गए हैं।
तेज बारिश की वजह से कुछ इलाकों मे भरा पानी
तेज बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर काफी पानी भर गया है। जिसकी वजह से सड़कों पर काफी जाम लगा हुआ है। जलभराव होने से पानी इतना भर गया है कि लोगों को अपने यातायात के संसाधनों को चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। भरे हुए पानी के कारण लोगों को अपनी स्कूटी और मोटरसाइकिलों को खुद ही पानी में चलाकर लेकर जाना पड़ रहा है।
एनसीआर के कई इलाकों में छाया रहा अंधेरा
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के कारण काफी अंधेरा छाया रहा। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सुबह से ही काफी बादल छाए हुए हैं और करीब सुबह 6 बजे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिससे आज फिर दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है।