बिहार। बिहार में बाढ़ का कहर है। सड़क पर पानी भरा हुआ है। जगह- जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाढ़ के पानी में लालगंज का अस्पताल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिससे मरीजों व डॉक्टर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले जाफराबाद बांध टूट जाने की वजह से लालगंज प्रखंड में बाढ़ के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं।
लालगंज अस्पताल हुआ जलमग्न
इस इलाके में अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरह से जलमग्न है। बाढ़ के कारण लालगंज का रेफरल अस्पताल पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। अस्पताल में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से डॉक्टरों को एक्स-रे रूम में या फिर लेबर रूम में जाना दुर्लभ हो गया है। अस्पताल में हर तरफ केवल पानी पानी ही नजर आ रहा है।
डॉक्टर्स का कहना- नर्क जैसी व्यवस्था
इस अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वो नर्क जैसी व्यवस्था में काम करने को मजबूर हैं। डॉ. आरएन प्रसाद ने कहा, ‘ये आपदा सब जगह आई है और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। हम लोग क्या कोशिश करें? कैसे पानी निकालें? हम अपना काम कर रहे है जो भी मरीज आ रहे है उनका इलाज कर रहे हैं।‘
बता दें कि बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ती ही जा रहे हैं। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत कई जिले बाढ़ से प्रभावित है। गंगा और गंधक जैसी नदियां उफान पर है।