नई दिल्ली। 3 सितंबर 1875 को दुनिया का पहला ऑफिशियल पोलो गेम खेला गया था। यह गेम अंजेटाइन ओपन पोलो टूर्नामेंट मे खेला गया था और इसे विश्व में खेला गया पोलो का सबसे पहला गेम कहा जाता है। इसे दुनिया का सबसे पुराना टीम स्पोर्ट माना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गेम 2000 साल से भी ज्यादा पुराना है।
भारत में इस गेम को लाने का श्रेय मुग्लों को दिया जाता है। यह माना जाता है कि ब्रिटिश काल में प्रसिद्ध कप्तान रॉबर्ट स्टीवर्ट पोलो को अंग्रेजी रूप में लेकर आए थे। ब्रिटिश शासकों ने असम के सिलचर में एक पोलो की भी स्थापना की थी ।
लेकिन ब्रिटिश शासक के लाने से पहले ही यह पोलो गेम मणिपुर और मंगोल के लोग खेला करते थे। यही वजह है कि मणिपुर को पोलो गेम का जन्मदाता माना जाता है। आपको बता दें कि सागो कांगजेई नामक एक पांरपरिक मणिपुरी खेल को आधुनिक पोलो गेम का जन्मदाता माना जाता था।
आज के दिन से जुड़ी इतिहास की अन्य घटनाएं
1923: तबला वादक पंडित किशन महाराज का भी जन्म हुआ था ।
1939: ब्रिटिश प्रधानमंत्री नेविल चेम्बरलिन ने एक रेडियो प्रसारण के दौरान फ्रांस के साथ मिलकर जर्मनी के खिलाफ युद्ध करने कि घोषणा कि थी ।
2003: पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला किया था।