नई दिल्ली। भारतीय जन सम्मान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार सिंह भारतीय ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक सितम्बर 12, 2021को भारतीय जन सम्मान पार्टी के केन्द्रिय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्याकारिणी की मीटिंग के दौरान मिस रेनू शर्मा जी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद पर मनोनीत किया गया। मीटिंग मे राष्ट्रिय महासचिव श्री महेंदर सिंह , राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र सिंह परसानी, राष्ट्रीय महासचिव – अनुसूचित जाति मोर्चा – श्री प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा – श्रीमति पिन्की देवी, राष्ट्रीय प्रवक्त ऐडवोकेट राहत अली एवं राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार सरदूल सिंह उपास्थित थे।
मिस रेनू शर्मा जी ने कहा कि मैं सर्वप्रथम पार्टी ने अहम जिम्मेदारी देकर मुझ पर जो विश्वास जताया है इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार भारतीय एवं राष्ट्रीय कार्याकारिणी का हार्दिक धन्यवाद करती हूँ तथा पार्टी को आश्वस्त करती हूँ कि मैं पूरी निष्ठा ईमानदार तन मन धन एवं समर्पित भाव के साथ पार्टी की विचारधारा के अनुरुप जनता की आवाज बनकर कार्य करूंगी तथा पार्टी की बूथ-स्तरीय कमेटियों का गठन कर पार्टी को सशक्त एवं मजबुत बनाऊंगी ।