विवादित बयान को लेकर विवादों में घिरी उमा भारती, कांग्रेस ने की निंदा
नई दिल्ली। हमेशा विवादित टिप्पणियों व विवादों का पीछा न छोड़ने वाली बीजेपी नेता और पूर्व मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर विवादों में है। दरअसल इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अपने भोपाल स्थित घर पर ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान, उमा भारती ने कहा कि- “ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है, हमारी चप्पल उठाती है।” साथ ही उमा भारती ने जातिगत जनगणना और लिंगायत समाज पर बोलते-बोलते उमा भारती ने कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी अपना गुस्सा निकाला। जिसके बाद उमा भारती का वह वीडियो वायरल है।
कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति
उमा भारती के नौकरशाही पर दिए गए इस विवादित बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने घोर आपत्तिजनक बताया है और कहा कि उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
उमा भारती ने मांगी माफी
अपने बयान को हर जगह फैलते हुए देख उमा भारती ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है। उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को टैग कर लिखा है कि- मुझे रंज है कि, मैंने असंयत भाषा का किया जब की मेरे भाव अच्छे थे। मैंने आज से यह सबक सीखा की सीमित लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत में भी संयत भाषा का प्रयोग करना चाहिये।”