चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशन में तैयार हुआ नाटक
नई दिल्ली। रंगमंच प्रेमियों के लिए आयोजित नटसम्राट रंगमहोत्सव 16 से 22 सितंबर, 2021 नरंजयन स्टूडियो सभागार, विकास मार्ग, दिल्ली में संपन्न हुआ। थियेटर के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय संस्था नटसम्राट द्वारा आयोजित यह रंग महोत्सव वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय चित्रासिंह को समर्पित किया गया है। आठ दिवसीय इस रंगमहोत्सव में दिल्ली के 16 विभिन्न नाट्य समूहों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ मंचित की। दिनाँक 19 सितंबर को “मास्क प्लेअर्स आर्ट ग्रुप” के नाट्क “बीवियों का मदरसा” का सफल मंचन हुआ। सुप्रसिद्ध फ्राँसिसी नाटककार मोलियर द्वारा लिखे इस हास्य-व्यंग नाटक का हिन्दुस्तानी रूपाँतरण श्री बलराज पंडित/ विनीत त्रिपाठी का है।
हास्य-व्यंग नाटक है ‘बीवियों का मदरसा’
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे बचपन में एक अधेड़ अमीर आदमी अच्छी परवरिश का वादा कर माँग लाया था। जिसका मंसूबा नेक और अच्छी बीबी के तौर पर उसे तालीम देकर शादी करने का था। इसलिए वह अपने घर को बीवियों के मदरसे में बदल देता है। लड़की को दुनियाँ की नज़रों से दूर रखने की लाख कोशिशों के बावज़ूद भी एक ख़ूबसूरत नौजवान उन दोनों के बीच आ ही जाता है। हँसाने के साथ-साथ नाटक दर्शकों को बाँधे रखने में कामयाब रहा।
कई कलाकारों के अभिनय से सराबोर रहा नाटक
चन्द्र शेखर शर्मा का निर्देशन सराहनीय था। फ़य्याज़ के पात्र में उदयन गुप्ता व आरा के पात्र में मनोज का अभिनय दमदार रहा। नायिका परीज़ाद के पात्र में ममता रानी, दिलनवाज के पात्र में निखिल झा व हुस्ना के चरित्र में शान त्यागी का अभिनय भी दर्शकों को बहुत भाया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मास्क प्लेअर्स आर्ट ग्रुप यह संस्था वंचित व कमज़ोर वर्ग के बच्चों व युवाओ को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती आ रही है और जन सहयोग से इस कार्य में सतत कार्यरत है।