नई दिल्ली। राजस्थान में जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बाईपास पर एक ईको वैन ट्राली से जा टकराई। ईस हादसे ने छह लोगों की जान ले ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मृत राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RIIT) देने के लिए बारां से सीकर की ओर जा रहे थे।
वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक वैन में दस लोग सवार थे। वेन में 11 लोग सवार थे जिनमें से अधिकतर लोग आरईईटी की परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर की ओर जा रहे थे। रास्ते में वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी ज्यादा भयंकर थी कि टक्कर की चपेट में आने से छह लोगों की तत्काल मौत हो गई। बाकी पीडितों को इलाज के लिए महात्मा गांधी और सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नींद आने की वजह से हुआ हादसा
हादसा एनएच-12 निमीडिया मोड़ पर हुआ। हादसे मेन 6 लोगों के मोत का दावा किया है और बाकी के बचे पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी लोग बारां जिले के रहने वाले थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जांच के अनुसार यह पता चला है कि टक्कर चालक के सो जाने की वजह से हुई थी।