हाल ही में टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाले पहले आईएस अफसर है डीएम सुहास एल वाई
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की नोएडा ईकाई ने शनिवार, 25 सितम्बर को ‘श्रम कानून सुधार और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में उत्प्रेरक के रूप में कंपनी सचिव (सीएस) की भूमिका’ पर सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन होटल रेडिसन ब्लू (नोएडा सेक्टर 18) में आयोजित हुआ। यूपी राज्य सम्मेलन 2021 के इस कार्यक्रम में झांसी के सांसद अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि समेत टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाले गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई विशेष अतिथि के रूप में मैजूद रहे।
‘अंत्योदय से सर्वोदय’ पर रहना चाहिए केंद्रित- अनुराग शर्मा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कर्मों को ध्यान में रखते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ (समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय) की बात कही। साथ ही अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन के शुरुआत में बताया कि विशेषज्ञों और बौद्धिक लोगों की उपस्थिति में होना काफी अच्छा लगा।
नोएडा ईकाई की अध्यक्ष समेत कई लोग रहे उपस्थित
समारोह में सीएस नागेंद्र डी राव, अध्यक्ष आईसीएसआई, सीएस मनीष गुप्ता, परिषद सदस्य, सीएस हितेंद्र मेहता, परिषद सदस्य, सीएस विनीत के चौधरी, परिषद सदस्य, सीएस विमल गुप्ता, अध्यक्ष एनआईआरसी, सीएस देवेंद्र की उपस्थिति में उपस्थित थे। साथ ही सीएस प्रीति ग्रोवर, चेयरपर्सन नोएडा चैप्टर समेत कई अन्य वरिष्ठ सदस्य और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।