नई दिल्ली। देश में वैक्सीन को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि देश में टीकाकरण को बड़े स्तर पर पहुंचाया जा सके। लेकिन इसी बीच वैक्सीन को लेकर ऐसी खबरें सामने आती हैं तो लोगों को टीकाकरण अभियान पर ही श़क होता है। दरअसल कलवा के अतकोनेश्वर नगर में एक नगरपालिका टीकाकरण केंद्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को गलती से कोविड वैक्सीन के बजाय एक एंटी-रेबीज की डोज़ दी गई थी। मंगलवार शाम को डॉक्टर और नर्स को सस्पेंड कर गया था।
कैसे हुआ गलती का एहसास?
कलवा के अत्कोनेश्वर नगर में एक नगरपालिका टीकाकरण क्लिनिक में, एक व्यक्ति को गलती से कोविड वैक्सीन के बजाय एक एंटी-रेबीज डोज़ दे दी गई थी। मंगलवार शाम को डॉक्टर और नर्स को सस्पेंड पर रखा गया था। अधिकारियों के अनुसार, अटकोनेश्वर नगर के राजकुमार यादव सोमवार शाम एक पड़ोस के नागरिक केंद्र गए थे और गलती से उस इकाई में चले गए जहां एंटी रेबीज टीके दिए जा रहे थे। यादव ने बताया कि उनको वह डोज़ दो शॉट में दी गई थी, कोई भी डॉक्टर उसके मेडिकल रिकॉर्ड की जांच नहीं कर रहा था। दूसरी ओर, यादव का दो महीने पहले ही एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन हुआ था और उन्होंने बताया कि यादव ने वहां के डॉक्टर को अपने मामले की फाइलें भी दिखाई थी।
यादव ने बताया कि, “जब मैंने अपना प्रमाण पत्र देने को कहा तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।”