आगरा। आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों कर बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। लूट की हत्या का प्रयास करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बता दें कि पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है जहां पर यह बदमाश एक दुकान में लूटपाट करने के इरादे से घुस गए थे । दुकान में मौजूद मजदूर ने लूट का विरोध किया तो इन बदमाशों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे । हालांकि मजदूर और बदमाशों के बीच हुई झड़प के कारण यह बदमाश दुकान में लूटपाट नहीं कर पाए थे।
घेराबंदी के दौरान पुलिस और बदमाशों बीच फाइरिंग
पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी हुई कि यह तीनों बदमाश एक बाइक पर जा रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की । घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लिहाजा राजेश नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया । गोली लगने से घायल बदमाश राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मौके से दो बदमाश सनी और आकाश भी दबोचे हैं । पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की है ।