नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक सिटी के चैतन्य रेसिडेंशियल स्कूल में 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित सभी छात्र-छात्राओं को फिलहाल स्कूल परिसर में ही एक आइसोलेशन सेंटर बनाकर क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि यह सभी छात्र-छात्रा असिंप्टोमेटिक पाए गए हैं। इनकी देखभाल वहां के निजी स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारी कर रहे हैं। इस घटना के बाद से ही अगले निर्देशों तक स्कूल को बंद कर दिया गया है।
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार स्कूल को पांच सितंबर से सीनियर स्टूडेंट्स के लिए खोला गया था। स्कूल के सभी 22 शिक्षकों समेत 57 कर्मचारी वैक्सीनेशन करवा चुके थे। 26 सितंबर को बेल्लारी से आई एक छात्रा में बुखार और उल्टी जैसे लक्षण पाए गए थे। उस छात्रा की कोरोना जाँच होने के बाद ही, उसके संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों ने सभी छात्राओं का टेस्ट करवाया, जिनमें 60 और स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव मिले। इन सभी छात्रों में से 14 छात्र तमिलनाडु के तथा बाकी स्टूडेंट्स राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हैं।
एक छात्रा का तेज बुखार होने के वजह से किया अस्पताल में भर्ती
कोरोना संक्रमित पाए गए छात्रों में से एक छात्रा की स्थिति गंभीर होने के वजह से उसे इलाज के लिए लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक और अन्य छात्र को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। हालांकी बेंगलुरु महानगर पालिका की मानें तो चिंता की कोई बात नहीं है, रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव सभी छात्रों को निगरानी में रखा गया है तथा उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी ली गई है।