पुलिस की पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
नई दिल्ली। लखीमपुर घटना को पांच दिन गुजर जाने के बाद इस हिंसा के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आज पुलिस से पूछताछ के लिए 10 बजे बुलाया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई भी शुरू हो गई है। आशीष पूछताछ के लिए पेश ही नहीं हुए।पुलिस ने आशीष के घर के बाहर नोटिस चिपकाया था जिसमें पुलिस ने आशीष को सबूतों के साथ आने के लिए कहा है ।हालांकि अब तक नामजद आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसको लेकर यूपी पुलिस न सिर्फ विपक्षी नेताओं के निशाने पर है बल्कि अब तो सुप्रीम कोर्ट भी यूपी सरकार से पूछ का है कि अब तक क्या हुआ। हैरानी की बात तो यह है कि कानून के मुताबिक अब तक आशीष को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था लेकिन अभी भी पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अबतक क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है। घर पर नोटिस चप्सा करके उसे 10 बजे बुलाया गया था। फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में इंतजार हो रहा है. दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्नाटा है। वह घर पर मौजूद नहीं है। पुलिस ने कल मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था।
लखीमपुर केस में सु्प्रीम कोर्ट की सुनवाई
लखीमपुर मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट ने कहा कि उनके पास कई ईमेल आए हैं. लेकिन वे सिर्फ उन दो वकीलों को पक्ष रखने देंगे जिन्होंने जनहित याचिका दायर की थी। यूपी सरकार का पक्ष हरीश साल्वे रखेंगे।सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही है.लखीमपुर केस में यूपी सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। फिलहाल हरीश साल्वे की कनेक्टिविटी में गड़बड़ होने से सुनवाई कुछ देर के लिए टल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि मामले की सुनवाई थोड़ी देर के लिए टाल दी जाए क्योंकि हरीश साल्वे के ऑडियो में कुछ प्रॉब्लम है।