नई दिल्ली। दिल्ली में देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया आज फारूक अब्दुल्ला की पार्टी का पलड़ा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता थे। उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी , धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र प्रसाद पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। दोनों नेताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था खबर है कि भाजपा मार्च में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का घोषणा करवा सकती है। इसे लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।
पीएम के दिल के बेहद करीब हैं जम्मू-कश्मीरी
दोनों वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने वाले कार्यक्रम में मौजूद जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीरी पीएम के दिल के कितने करीब है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पीएम बनने के बाद पहली दीवाली भी कश्मीर में मनाए थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व के इस सबसे बड़े दल के साथ दो महत्वपूर्ण नेताओं का जुड़ना इस बात का प्रतीक है कि विकास की राह पर हमें साथ चलना है।
कश्मीर में भगवा लहराने की तैयारी
कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो बड़े नेताओं का भाजपा में शामिल होना कहीं न कहीं कश्मीर में सत्ता बिठाने की भाजपा की तैयारी को दर्शाता है। देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह का भाजपा में शामिल होना इसी कड़ी में एक कदम है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के इस सबसे बड़े दल के साथ दो महत्वपूर्ण नेताओं का जुड़ना इस बात का प्रतीक है कि विकास की राह पर हमें साथ चलना है।