ग्वालियर-बरौनी के बीच दौड़ेगी रेलगाड़ी
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए काफी अहम पहल की है। उत्तर रेलवे ने सूचित करते हुए बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ग्वालियर और बरौनी के बीच साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी। 01901 ग्वालियर-बरौनी साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 तक (7 फेरे) ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 07.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01902 बरौनी-ग्वालियर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार सुबह 09.15 बजे बरौनी से प्रस्थान करके अगले दिन को सुबह 09.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहरेगी विशेष रेलगाड़ी
यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में डाबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अत्तरा, चित्रकूटधाम, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, ज्ञानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है।