मेगा इवेंट पर जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी चर्चा
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में टीकाकरण एक महत्तवपूर्ण ढाल बनकर सामने आया है। दरअसल केंद्र सरकार देश में 100 करोड़ डोज़ेज लगाई जाने के बाद एक महा आयोजन करने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मानें तो देश में अभी तक 95 करोड़ से अधिक टीके की खुराक लगाई जा चुकी हैं। जिनमें मुफ्त और अपनी जेब से भुगतान कर लगवाए गए दोनों ही टीके शामिल है। 100 करोड़ टीके लगाए जाने की दहलीज पर खड़ी सरकार ने पहले ही यह उपलब्धि हासिल करने पर होने वाले आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। यह आयोजन खासतौर पर उन राज्यों में लागू होंगे जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब शामिल हैं। सरकार को उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक सरकार यह 100 करोड़ डोज़ेज का यह आंकड़ा भी पार कर लेगी।
हेल्थकेयर वर्कर्स और डॉक्टरों को सम्मानित करेगी सरकार
आउटरीच प्रोग्राम के तहत भाजपा नेता, मंत्री और सांसद उन वैक्सीनेशन सेंटर जाएंगे जहां 100 करोड़ वैक्सीन लगाए जा चुके हैं और वहां डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स का सम्मान करेंगे। 100 करोड़ वैक्सीन लगने की उपलब्धि को कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की उपलब्धि के तौर पर दिखाया जाएगा।
2 अक्टूबर तक लगे 90 करोड़ डोज
2 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोरोना वैक्सीन की 90 करोड़ डोज लगने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था, अटल जी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है। कोरोना वैक्सीन इसी अनुसंधान का परिणाम है।