नई दिल्ली। देश में विजयदशमी यानि दशहरे का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजा की जाती रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ परिसर में दशहरा के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की। इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी ‘शस्त्र पूजा’ की थी। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का पर्व है विजयदशमी। मैं सौभाग्य मानता हूं कि PM मोदी द्वारा ऑर्डिनेंस बोर्ड की 7 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. आज एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जन्मदिवस भी है, मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं।’
सात नई रक्षा कंपनियों को किया लॉन्च
सात नई रक्षा कंपनियों के लान्च इवेंट को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा, देश की रक्षा तैयारियों के लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उदारीकरण और बाजार सुधारों के बाद, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र देश की रक्षा तैयारियों के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘पिछले दो दशकों में विभिन्न उच्च स्तरीय समितियों द्वारा आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के कामकाज का अध्ययन किया गया था। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों की कार्यप्रणाली और रक्षा तैयारियों में सुधार के लिए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था।’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हाल के वर्षों में रक्षा उद्योग न केवल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है, बल्कि निर्यात के साथ उस ऊंचाई तक पहुंच गया है जो अब तक संभव नहीं था।