नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्य कार्यालय में आज CWC की एहम बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस पद अध्यक्ष और संगठन चुनाव पर फैसला होने की संभवाना है। इस बैठक का एजंडा मौजूदा राजनीजिक परिदृश्य, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठन चुनावों पर फोकस करना है। कांग्रेस का नाराज़ खेमा संगठन चुनावों का मांग कर रहा है।
फुल टाइम अध्यक्ष की तरह काम करती हूं : सोनिया गांधी
हालांकि सोनिया गांधी के खुद को फुल टाइम अध्यक्ष होने के संकेत दे दिए है। बैठक में उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मुझे ऐसा कहने की अनुमति देंगे तो मैं खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रखूंगी। हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया और मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है।