नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अब फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू होने वाली है। बता दें कि येलो लाइन पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब दिल्ली मेट्रो की ओर से वाईफाई की तेजी से चलने वाली सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा और अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मेट्रो ट्रेनों के अंदर भी वाईफाई सुविधा शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के साथ मिलकर डीएमआरसी इस पर काम कर रही है। बता दें 2020 में मेट्रो ने नई दिल्ली से जोड़ने वाले स्टेशन के साथ एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेन के डिब्बों के अंदर हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा पहले से यात्रियों को दी।
कोरोना के कारण हुई देरी
कोरोना के चलते मेट्रो पर रोक लगा दी थी क्योंकि लोगों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया। कोरोना के कारण कम लोगों की संख्या में मेट्रो के चलने के आदेश दिए गए साथ ही खड़े होकर सफर करने की अनुमति भी नहीं थी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि डीएमआरसी टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक 2020 में कोविड के चलते इसपर रोक लगा दी गई थी जिसे अब 10 से 15 दिनों के अंदर फिर शुरू किया जाएगा।
किन यात्रियों को होगा फायदा?
दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के लिए हर बार बेहतर से बेहतर लाने की कोशिश करता है जिसके चलते लोगों का मेट्रो में सफर करना भी काफी आसान हो गया है। मेट्रो ने मुफ्त वाईफाई सेवा सफलतापूर्वक शुरू की है, अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क के अन्य जगहों के स्टेशनों तक विस्तार करने पर काम किया जाना चाहिए। हाई स्पीड वाले वाईफाई से सफर कर रहे हर व्यक्ति को काफी फायदा होगा और वह फ्री वाईफाई का लुफ्त सफर के साथ-साथ उठा सकते हैं।