नई दिल्ली। गोरखपुर में का कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मनीष की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें यूपी पुलिस की SIT जांच पर भरोसा नहीं है।
SIT जांच पर भरोसा नहीं
गौरतलब है कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप पुलिस कर्मियों पर ही लगा था। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि उन्हें यूपी पुलिस की SIT जांच पर भरोसा नहीं है।
घटना के 48 घंटे बाद दर्ज हुई FIR
यूपी पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। पहले इसे दुर्घटना बताया गया और 48 घंटे बाद FIR दर्ज की गई। इस मामले के साक्ष्यों को मिटाने का अंदेशा है। मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की सिफारिश के बावजूद अभी तक सीबीआई ने जांच शुरू नहीं की है। इसी को देखते हुए वह पति की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रही है।