जी-20 शिखर सम्मेलन की तारीख नजदीक आ गयी है, दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी है. पूरी दुनिया की नज़र हमारे देश में 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में टिकी हुई है. हर देश के राष्ट्राध्यक्ष भी बड़ी बेसब्री से भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का इंतज़ार कर रहे थे. जिनका इंतज़ार खत्म हुआ और उनका भारत आना शुरू हो गया है. लेकिन स्पेन के राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण, वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे.
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने एक्स(पूर्व ट्विटर) में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की, उन्होंने बताया की जी-20 के लिए मै दिल्ली की यात्रा करने वाला था, हालाकि मुझे सही महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया की उनकी जगह स्पेन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री, भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने वाले राष्ट्राध्यक्ष में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज है. उनकी जगह उनके प्रतिनिधि जी-20 में शामिल होंगे.
जी-20 शिखर सम्मलेन के लिए भारत मंडपम को अच्छी तरह से सजा दिया गया है. पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी कर दी गयी है.