शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम मेरठ के द्वारा राजा महेंद्र प्रताप लाइब्रेरी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के साथ मिलकर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन कराया गया जिसका शीर्षक “लाइब्रेरी रिसोर्सेस फॉर टीचिंग एंड रिसर्च” रहा ।
मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता डिप्टी लाइब्रेरियन एन आई टी, जालंधर से श्री डी पी त्रिपाठी एवं डिप्टी लाइब्रेरियन, प्रोफेसर डॉ जमाल सिद्दीकी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, रहे। उन्होंने कहा कि पहले जहां फिजिकल मोड में ही हमारे पास लाइब्रेरी होती थी वही आज इंटरनेट एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के चलते ऑनलाइन सामग्री का भंडार उपलब्ध है। आज हम केवल अपने ही संस्थान की लाइब्रेरी का प्रयोग करने में सक्षम नहीं बल्कि दुनिया की भी अच्छी से अच्छी लाइब्रेरी एवं अन्य रिसोर्सेस का प्रयोग भी घर बैठे ही कर सकते हैं। उन्होंने अनेकों ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जैसे मेंडले, मूडल, ग्रामारली आदि I
प्रोफेसर सिद्दीकी ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, उत्तर प्रदेश डिजिटल लाइब्रेरी एवं इनफ्लिबनेट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । साथ ही अनेक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताया जहां पर शोधार्थियों एवं शिक्षकों को मुफ्त में ई जनरल्स, किताबें, पत्र पत्रिकाएं आदि उपलब्ध है जिनका शिक्षण एवं पठन-पाठन में इस्तेमाल कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
सेमिनार में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से विद्वान शिक्षकगण एवं शोध छात्र भी जुड़े I महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं शोध कार्यों की सफलता के लिए लाइब्रेरी को ठीक तरीके से इस्तेमाल करना अत्यधिक आवश्यक है एवं इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। सेमिनार का आयोजन डॉक्टर गौरी, डॉक्टर भारती दीक्षित एवं डॉक्टर एसपीएस राणा के द्वारा कराया गया।