अमेरिका में एक युवा भारतीय छात्र की ओहायो राज्य में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवा छात्र अमेरिका में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था। 26 साल के आदित्य अदलखा को 9 नवंबर को उसकी कार के भीतर कई गोलियां मारी गईं। इसके बाद उसे गंभीर हालत में सिनसिनाटी के यूसी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इस घटना को दुखद और संवेदनहीनता करार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गनफायर लोकेटर सर्विस शॉटस्पॉटर ने 9 नवंबर को सुबह 6.20 बजे के आसपास इलाके में गोलीबारी के बारे में पुलिस को सूचित किया। वहां से गुजरने वाले ड्राइवरों ने भी 911 पर कॉल करके एक गाड़ी के बारे में सूचना दी, जिसमें गोलियों के निशान थे और अंदर एक शख्स को गोली लगी थी। पुलिस को कार के अंदर अदलखा मिले जोकि घायल पड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।