प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ दिया लेकिन कांग्रेस ने इसका स्वागत नहीं किया क्योंकि वे लोग इस पुरस्कार पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023′ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं की शुरुआत की।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ‘‘अभी कुछ दिन पहले हमारी सरकार को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने का सौभाग्य मिला। उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी साहब का सम्मान करना देश के करोड़ों मजदूरों व किसानों का सम्मान है। लेकिन दुर्भाग्य से यह बात कांग्रेस और उसके सहयोगियों को समझ में नहीं आती।” उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि जब चौधरी चरण सिंह जी के बारे में संसद में बात हो रही थी तो कैसे कांग्रेस के लोगों ने चौधरी साहब के बारे में बोलना तक मुश्किल कर दिया था। कांग्रेस के लोग इस पुरस्कार पर एक ही परिवार का हक समझते थे। कांग्रेस ने दशकों तक बाबा साहब आंबेडकर को भी भारत रत्न नहीं दिया। यह लोग अपने ही परिवार के लोगों को भारत रत्न देते रहे।”