पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) की एयरहोस्टेस कनाडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लापता हो गई है। जब अधिकारियों ने उसके होटल के कमरे को खोला तो उन्हें उसकी वर्दी पर धन्यवाद पी.आई.ए. लिखा नोट मिला।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब एक एयर होस्टेस कनाडा पहुंचने के बाद वापसी की उड़ान के लिए रिपोर्ट करने में विफल रही थी। पिछले साल कनाडा में उड़ान ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पी.आई.ए. केबिन क्रू मेंबर लापता हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरियम रजा बीते सोमवार को इस्लामाबाद से पी.आई.ए. की उड़ान पीके-782 से टोरंटो पहुंचीं, लेकिन कराची की वापसी उड़ान पीके-784 पर ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने में विफल रहीं। रजा 15 साल पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में शामिल हुईं और उन्हें इस्लामाबाद से टोरंटो तक की उड़ान का काम सौंपा गया था। बताते हैं कि क्रू सदस्यों का कनाडा जाकर भागने का सिलसिला 2014 और 2015 के दौरान शुरू हुआ था, जब एक ही साल में करीब कम से कम 16 एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स कनाडा एयरपोर्ट पहुंचते गायब हो गए थे।