दोस्त की मौत के बाद उसकी पत्नी की रोडवेज में मृतक आश्रित में नौकरी लगवाने के बहाने एक व्यक्ति ने 1.75 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। उसने व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज भी भेजे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कालीबाड़ी निवासी महिला ने बताया कि उनके पति रोडवेज वर्कशॉप में नौकरी करते थे। 26 सितंबर 2022 को पति की मौत हो गई। पति के फाल्तूनगंज निवासी दोस्त अरविंद ने कहा कि वह उनकी मृतक आश्रित में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए रुपये खर्च करने होंगे। आरोप है कि अरविंद ने नौकरी लगवाने के बहाने 60 हजार रुपये नकद ले लिए। इसके अलावा कई बार ऑनलाइन खाते में पैसे लिए। एक लाख 75 हजार रुपये देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अरविंद से पूछा तो उसने टालमटोल की। उन्होंने पैसे मांगे तो उसने उनके फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी। थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी अरविंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।