दिल्ली: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन UPSC एस्पिरंट्स की मौत के बाद प्रदर्शन, ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च.

DELHI: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर में शनिवार को बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन UPSC एस्पिरंट्स की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा सातवे आसमान पर था. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर सख्त करवाई की मांग की है.

इस भयानक हादसे के बाद छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव राजेश कुमार को घटना की जांच और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया है. आतिशी ने एक्स पर लिखा “ यह पता लगने के लिए मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए है कि ये घटना कैसे हुई थी. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार होगा उसे बख्सा नही जाएगा.