केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को राज्य की महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत के लिए ओडिशा का दौरा कर सकते हैं।
पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और दो उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को 17 सितंबर को ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ का आरंभ करने के लिए आमंत्रित किया था और प्रधानमंत्री ने इस पर सहमति व्यक्त की है।
प्रधान ने कहा, “महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमने चुनाव के दौरान प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये देने का वादा किया था और ओडिया लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है। इस बीच, ओडिशा में मोहन माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रकाशित कर दी है।”