मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लंबे इंतजार का फल मिल गया है. अखिलेश यादव से बगावत करने के बाद ढाई साल पहले अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थी. तब से वो खामोशी से पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करती रही और बिना शिकायत के काम करती रही. बीजेपी ने उनकी मेहनत को सम्मान दिया और अब उन्हें यूपी राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
अपर्णा यादव ने करीब ढाई साल पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी ज्वाइन की थी. अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी. कयास लगे की बीजेपी उन्हें इस सीट से लड़ा सकती है लेकिन ऐसे नहीं हुआ. जिसके बाद अपर्णा अपने काम में लग गई. वो बीजेपी के कई कार्यक्रमों में एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पर दिखाई देती रही है. बीजेपी ने जो काम दिया उन्होंने किया. उन्होंने बीजेपी के समर्थन में भी चुनाव प्रचार किया.