International News : बीते गुरुवार अमेरिकी की एक अदालत के द्वारा भारतीय नागरिक विकास यादव पर हत्या की साजिश का आरोप तय किया गया है. यादव पर अमेरिकी में रह रहे खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. वहीं अमेरिका को भारत की तरफ से भी इस मामले में पूरा सहयोग किया जा रहा है. फिलहाल आरोपी अमेरिकी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
अमेरिका की एक अदालत के द्वारा गत गुरुवार को भारतीय नागरिक विकास यादव पर भारतीय मोस्टवांटेड गुरपतवंत उर्फ़ पन्नू की हत्या के साजिशकर्ता के रूप में आरोप तय किए गए हैं. आरोपी विकास भारतीय खुफिया एजेंसी में अधिकारी भी रह चुका है. जिसे पिछले साल एजेंसी के द्वारा निष्कासित कर दिया गया था. आपको बता दें कि पिछले साल निखिल गुप्ता नाम का एक व्यक्ति अमेरिकी एयरपोर्ट से पकड़ा गया था. जिसने पन्नू की हत्या की सुपारी लेने की बात कबूली थी.
पूछताछ के दौरान निखिल ने ही विकास का नाम लिया था. पूरे खुलासे के बाद भारत की तरफ से भी अमेरिका को जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है. फ़िलहाल अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर बताया जा रहा है,जिसकी तलाश में अमेरिका की इंटेलीजेंसी टीमें जुटी हुई हैं.
कौन था विकास यादव
भारतीय खुफिया विभाग में काम करने वाला विकास यादव कई साल तक विदेशी विभागों में काम कर चुका है. यादव विभाग में अधिकारी था.जिसने कुछ समय अमेरिका के अंदर भी काम किया था. पिछले साल इस पूर्व अधिकारी ने भारत में रह रहे निखिल गुप्ता नाम के शख्स से मुलाकात की और उसके बाद इसने गुप्ता के साथ मिलकर खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या की प्लानिंग बनाई . गुप्ता ने हत्या के लिए जिस सुपारी किलर से संपर्क किया था. वो दरअसल अमेरिका का खूफिया एजेंट निकला . जिसके चलते ऑपरेशन पूरी तरह से फेल हो गया और आरोपी निखिल को अमेरिका में घुसते ही दबोच लिया गया. जिसके बाद निखिल ने विकास यादव के मास्टर माइंड होने की बात कबूली थी.
अमेरिकी ने मामले को लेकर कुछ ऐसा कहा
अमेरिका न्याय पालिका ने आरोप लगाया है कि गुरपतवंत उर्फ़ पन्नू की हत्या की साजिश मई 2023 से रची जा रही थी. जिसमे मुख्य मास्टर माइंड विकास यादव है. वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि अमेरिका में किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. और साथ ही देश के नागरिकों को सुरक्षा पाना संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने अमेरिका के नागरिकों पर हमला करने वालों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने भारतीय सरकार की तरफ से किए जा रहे सहयोग के लिए भी संतुष्टि जताई और कहा कि भारत की तरफ से पूरे घटना क्रम में मदद की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया एंजेसी के द्वारा काफी समय पहले से ही आरोपी को निकाला जा चुका है
कौन है गुरपतवंत उर्फ़ पन्नू
अमेरिका में काफी सालों से जाकर बसे हुए गुरपतवंत उर्फ़ पन्नू एक भारतवंशी हैं. जिसका जन्म भारत के पंजाब में हुआ था. इनके पिता कृषि विभाग में काम करते थे. इसने भारत में रहकर ही वकालत की शिक्षा ली . जिसके बाद अमेरिका में आकर यह बस गया. अमेरिका नागरिक पन्नू के पास कनाडा की भी नागरिकता है. इसके ऊपर भारत में खालिस्तानी समर्थकों को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. कहा जाता है की इसे भारत में हिंसा फैलाने के लिए पाकिस्तान से भी मदद मिलती है. पन्नू को 2020 में भारत सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया था. यह भारत का मोस्ट वांटेड है.
लेखक : नकुल जैन