अमरावती : कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अमरावती में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए । राहुल गांधी का कहना है भाजपा और आरएसएस संविधान को देश का डीएनए नहीं मानता है. उनके लिए तो संविधान बस एक कोरी किताब है।
राहुल गांधी अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुआ कहा कि संविधान में कही नहीं लिखा है की विधायकों को खरीद कर या ईडी का डर दिखा कर सत्ता के ऊपर राज किया जाए, संविधान में ये भी कहा नहीं लिखा गया है कि बड़े बड़े उद्योगपतियों का १६ लाख करोड़ रुपए माफ़ कर दिया जाए। हम कांग्रेस वाले इस देश के संविधान को देश का डीएनए मानते है, जबकि भाजपा और आरएसएस वालो के लिए तो बस एक कोरी किताब हैं
पी एम मोदी को भूलने की बीमारी हो गई है : राहुल गांधी
राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया तब आई जब आज कल प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई अन्य साथियो ने राहुल गाँधी और कांग्रेस के कई लोग सविधान की एक ऐसी किताब लेकर चल रहे है जिसमे संविधान की पूरी किताब कोरी है. राहुल गाँधी ने कहा आज कल प्रधानमंत्री ने इसी मुद्दे को उठाया है. लेकिन मैं उनको याद दिला दो की संविधान का मुद्दा मैंने ही उठाया था. मैंने लोकसभा में कहा था कि जाती जनगणना होनी चाहिए पुरे देश में. आरक्षण पर ५० प्रतिशत की सीमा हटा देनी चाहिए। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर तंज कस्ते हुए कहा वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की तरह भूलने की बीमारी से जूझ रहे हैं ।
मेरे विरोधी मेरी छवि ख़राब करने के लिए लाखो रुपए खर्च कर रहे है : राहुल गाँधी
हमारे विरोधियो ने हमारी छवि ख़राब करने के लिए लाखो रुपए खर्च कर रहे है क्यों की मैं इस देश के पिछड़े वंचित और आदिवासियों के लिए आवाज उठाई है. राहुल गाँधी ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं, कि इस देश के उद्योगपतियों ने आपको इस इस देश का प्रधानमंत्री नहीं चुना है. आपको प्रधानमंत्री इस देश के आम जनता ने बनाया है , मगर ये मानना पड़ेगा कि इस देश के उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री के लिए प्रचार किया है|
लेखक: शर्मा हर्ष कैलाशनाथ