मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर (गुना नंद ध्यानी ), 10 मार्च: राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूतानी इलाके में बीती रात एक विवाद के बाद 32 वर्षीय विजय की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। आरोपी 52 वर्षीय रमेश, जो सिकरीगंज थाना क्षेत्र का ही निवासी है, ने आपसी झगड़े के बाद इस वारदात को अंजाम दिया।

विवाद से हत्या तक:
बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे विजय और रमेश के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके दौरान विजय ने रमेश को थप्पड़ मार दिए। इस पर गुस्साए रमेश ने कुल्हाड़ी से विजय पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विजय के परिजनों ने थाने पहुंचकर न्याय की मांग की है। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पारिवारिक स्थिति:
स्थानीय लोगों के अनुसार, विजय और रमेश दोनों ही अपने परिवार से अलग रहते थे और आपस में अक्सर कहासुनी होती थी। पुलिस इस मामले में और भी पहलुओं की जांच कर रही है।