जौनपुर( चंदवक)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर रात चंदवक थाने पर तैनात कुमार सिंह को पिकअप सवार पशु तस्करों ने रौंद कर मौत के घाट उतार दिया । इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
एसपी जौनपुर के निर्देश के क्रम में रात्रि में वाहन चेकिंग चल रही थी । पुलिस की घेराबंदी के कारण भाग रही पिकअप ने चंदवक थाने में तैनात सिपाही को रौंद दिया। सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शनिवार की रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि एक पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर बैरिकेडिंग किया गया। कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, हालांकि चालक नहीं रुका। इस दौरान पिकअप सड़क किनारे खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए आगे निकलने लगा। कुछ दूरी पर चंदवक थाने पर तैनात चंदौली निवासी लगभग 35 वर्षीय पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह किनारे खड़े थे । पिकअप चालक उन्हें रौंदते हुए आजमगढ़ की तरफ भाग गए। दुर्गेश सिंह को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है। पिछले बुधवार की रात चंवरी बाजार मे संदिग्ध पिकअप सवारों ने परारगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को रौंद दिया था। इस घटना मे सभी घायल हो गए थे ।
वहीं देर रात चंदवक मे घटना के दौरान सिपाही को रौद को भाग रही पिककप का पुलिस ने पिछा किया जिसमें पशुतस्करो के साथ मुड़भेड़ हुई
जिसमें पिककप चालक सलमान निवासी कोटवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर की गोली लगने से मौत हो गई वही उसके दो साथी नागेंद्र यादव.निवासी चौबेपुर जनपद वाराणसी. राजकुमार यादव निवासी चंदौली को पैर मे गोली लगी पुलिस वही घायलों को ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया।