
पीलीभीत। नगर पंचायत द्वारा कांशीराम कॉलोनी ईदगाह में निर्माणाधीन शव विश्राम स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉलोनीवासियों ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सोमवार को सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जनहित में निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनीवासियों को अंतिम संस्कार के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शव रखने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिससे मजबूरन शवों को सड़क पर रखना पड़ता है। वार्डवासियों की मांग पर नगर पंचायत ने मुक्तिधाम के पास सड़क किनारे शव विश्राम स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया था, जो लगभग पूरा हो चुका है। केवल लिंटर डालने का कार्य शेष है।
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्व झूठी शिकायतें कर निर्माण कार्य में रुकावट डाल रहे हैं और विकास से जुड़े इस कार्य को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि को रेलवे की बताते हुए काम रुकवा दिया, जबकि रेलवे की वास्तविक जमीन उससे काफी दूरी पर है।
निर्माण कार्य रुकने से कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने एसडीएम से हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पुनः शुरू कराने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में विशन स्वरूप, साधना, पवन, रूपवती, सचिन, सुरेंद्र, राजेश, मानसिंह, लक्ष्मी देवी, बबिता, कुसुम, राजकुमारी, आकाश, रामबेटी, अखिलेश सक्सेना, विनोद, गंगा देवी, रामकिशन सोनकर, दीपाली, मीनाक्षी सक्सेना, राजीव शुक्ला, हेमंत कुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।