सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर मौत हो गई उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है।रविवार की सुबह कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के रामसहाय गाव की है यहां के रहने वाले शेष नरायन की पुत्री शिल्पी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र व हिमांशु पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले के हर पहलू से जांच शुरू कर दिया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा शोक है। परिजनों के अनुसार शिल्पी घरेलू कार्यों में दक्ष और व्यवहार में सहज थी, ऐसे में उसका यह कदम सभी को हैरान कर गया।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ सकेगी।