लखीमपुर-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा: पी.ओ. डूडा अजय कुमार सिंह की मौत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल


लखीमपुर खीरी।
मंगलवार तड़के लखीमपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसेहरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में डूडा (DUDA) लखीमपुर खीरी के परियोजना अधिकारी (पी.ओ.) अजय कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, बस्ती जिले के पेंदी गांव निवासी अजय कुमार सिंह लखीमपुर खीरी में पी.ओ. डूडा के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम वे अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ लखनऊ स्थित आवास पर गए थे। मंगलवार सुबह किसी बैठक में शामिल होने के लिए वे अलसुबह ही कार से वापस निकल पड़े। हरगांव से खीरी की ओर लौटते समय परसेहरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है।

परियोजना अधिकारी की असामयिक मौत से विभागीय कर्मचारियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।