
लखनऊ, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आगामी पांच दिनों (14 जून से 18 जून 2025 तक) के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संभावित हीट इंडेक्स (ताप सूचकांक) को लेकर चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई जिलों में गर्मी का प्रभाव मध्यम से भीषण स्तर तक बना रहेगा, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ सकता है।
तारीखवार हीट इंडेक्स अनुमान:
14 जून 2025:
गोरखपुर, गाज़ीपुर, सिद्धार्थनगर, कन्नौज, हरदोई और आगरा जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी।
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फतेहपुर, बहराइच, लखनऊ सहित अन्य जिलों में गर्मी का मध्यम असर।
15 जून 2025:
कुशीनगर, महाराजगंज, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, एटा समेत कई जिलों में मध्यम से तीव्र ताप प्रभाव।
16 जून 2025:
मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, बाराबंकी, कानपुर, कानपुर देहात, हरदोई, औरैया, हाथरस आदि जिलों में भीषण गर्मी की आशंका।
17 जून 2025:
गोरखपुर, देवरिया, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, महराजगंज, अंबेडकर नगर आदि जिलों में तापमान प्रभाव बहुत अधिक।
18 जून 2025:
बाराबंकी, अंबेडकर नगर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, एटा, औरैया, महोबा, झांसी सहित अधिकतर जिलों में तीव्र ताप प्रभाव बने रहने की संभावना।
हीट वेव के प्रभाव:
- आमजन को लू लगने, चक्कर आने, निर्जलीकरण, सिरदर्द, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- पशुधन एवं खरीफ फसलों पर मामूली असर संभव।
- श्रमिक, बच्चे, वृद्धजन, बीमार व अधिक समय धूप में रहने वाले अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
✅ सावधानी और सुझाव:
- दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें।
- ढीले-ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।
- धूप में छाता, टोपी, गमछा जरूर इस्तेमाल करें।
- पर्याप्त पानी, नींबू पानी, छाछ, ओआरएस लें।
- बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष ध्यान दें।
- भूखे-प्यासे बाहर न निकलें।
- पशुओं को छाया में रखें और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं
- लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नागरिकों से अपील है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें। हीट स्ट्रोक से बचाव ही सुरक्षा है।