पीएम मोदी का बुद्धभूमि आगमन, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करेंगे ट्रांजिट विजिट!

कसया, कुशीनगर। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट करेंगे। वे यहां से बिहार में वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले गुरुवार को एडीजी गोरखपुर डॉ. के.एस. प्रताप कुमार ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान एडीजी ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा घेरा को और अधिक मजबूत बनाने तथा पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कसया नगर और बौद्ध स्थली सहित पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं।