
फतेहपुर (बाराबंकी)। आदर्श नगर पंचायत की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने किया।
बैठक में नगर सृजन योजना के अंतर्गत ₹17.91 लाख से कराए जाने वाले कार्यों को स्वीकृति दी गई, वहीं मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत लगभग ₹4 करोड़ की लागत से 19 वार्डों में प्रस्तावित विकास कार्यों की योजना शासन को भेजी गई है।
बैठक की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि कुल 19 में से 14 सभासद और 5 सभासद प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में पानी टंकी निर्माण के दौरान पाइपलाइन बिछाने हेतु सड़कों की खुदाई के बाद उन्हें पुनः ठीक न किए जाने पर सभी सभासदों ने नाराजगी जताई।
बरसात के मौसम को देखते हुए नालियों की सफाई, जलभराव और गंदगी जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। सभासदों ने शिकायत की कि कई वार्डों में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।
इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर के नवविस्तारित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास योजना तैयार की गई है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹4 करोड़ है। इस संबंध में शासन को विशेष बजट की मांग भेजी गई है।
बैठक में मो. हसीब, संतोष मिश्रा, मो. फारूक, अरविंद वर्मा, मो. सुहेल, अंजय कुमार, रामऔतार, नरेंद्र वर्मा, मो. इकबाल, संतोष शुक्ला, खुर्शीद जमाल, अनिल शर्मा, मो. राहिल, शमीम बानो, तथा सभासद प्रतिनिधियों में अनुपमा वर्मा, विमल कुमार, शानू, सौरभ वर्मा, मो. अनवर, टीसी अरुण कुमार, लिपिक नदीम अहमद, सफाई नायक आफताब आलम आदि मौजूद रहे।