
लखनऊ, 3 जुलाई। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैंपस-1 की पांच सदस्यीय टीम जल्द ही जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के लिए रवाना होगी, जहां वे 11 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले ‘इंटरनेशनल चिल्ड्रन कैंप (CISV कैंप)’ में भाग लेंगे। इस टीम में शामिल छात्र हैं – आकृति सिंह, मीर कुकरजा, आर्यन अवस्थी और अर्णव सेठ। टीम का नेतृत्व स्कूल की शिक्षिका मिस युसरा फातिमा करेंगी।
इसकी जानकारी CMS के मीडिया हेड ऋषि खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय कैंप दुनिया के अलग-अलग देशों से आए 11 से 12 साल के बच्चों को एक साथ लाकर उनकी सोच को वैश्विक बनाने, शांति, सौहार्द और मित्रता का संदेश फैलाने का कार्य करता है। कैंप के दौरान बच्चे एक ही छत के नीचे रहकर अनेक शैक्षिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे और आपसी संवाद से अंतर-सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करेंगे।
ऋषि खन्ना ने यह भी बताया कि यह शिविर इंग्लैंड की चिल्ड्रन इंटरनेशनल समर विलेज (CISV) संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों में अंतरराष्ट्रीय समझ, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान विकसित करना है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को आवास, भोजन, खेल, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, चिकित्सकीय सुविधा जैसी सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।