
देवरिया। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक उस वक्त हंगामेदार हो गई, जब बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा अधिकारियों के रवैये से नाराज होकर बीच बैठक में ही भड़क उठे। उन्होंने खुलेआम चेतावनी भरे लहजे में कहा – “सब जानता हूं, सब लोग अपने-अपने दायरे में रहें। अगर मैं दायरे से बाहर आया तो ठीक कर दूंगा एक-एक को।”
बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई थी। इसकी अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और सह-अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने की। बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद विधायक शाका बाबा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, उपेक्षा और विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

विधायक ने कहा कि वह बहुत दिनों से सोनूघाट से बरहज मार्ग और करूंअना से मगहरा मार्ग की बदहाली को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे। उन्होंने कहा कि “तीन साल से मेरी विधानसभा की उपेक्षा हो रही है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते, मैं सब जानता हूं – चोरी, तस्करी, भ्रष्टाचार… सब पर नज़र है।”

गुस्से में बैठक छोड़ते हुए विधायक ने कहा – “कोई मतलब नहीं है ऐसी बैठक का। सुनिए एक्सईएन साहब, मैं PWD ऑफिस जा रहा हूं, वहीं बैठक कर रहा हूं। आइये वहां।” इसके बाद वह सभागार से बाहर निकल गए। यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विधायक का तीखा तेवर और आक्रोश साफ देखा-सुना जा सकता है।
इस घटनाक्रम के बाद कुछ समय के लिए बैठक में असहजता फैल गई, लेकिन अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बैठक को जारी रखा। प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।