
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बुधवार को लखनऊ के रविंद्रालय भवन में बगावती तेवर दिखाते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अपना दल को खत्म करने के लिए 1700 करोड़ रुपए की ताकत लगाई जा रही है। हमें आगे चलकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा सकता है, कुछ भी हो सकता है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
मंत्री ने बीजेपी का नाम लिए बिना स्पष्ट आरोप लगाए कि पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।
“हमने 2014 से गठबंधन धर्म पूरी ईमानदारी से निभाया है और आगे भी निभाएंगे। लेकिन यदि आप पीठ पीछे छुरा घोंपेंगे तो जवाब भी उसी अंदाज में मिलेगा।”
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं। दोनों नेताओं ने मंच से हाल ही में “अपना मोर्चा” बनाने वाले बागी नेताओं को भी साफ संदेश दिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ‘अपना मोर्चा’ नाम से एक नई पार्टी बनाई गई है, जिसका दावा है कि वह असली अपना दल (एस) है और उनके पास पार्टी के नौ विधायक संपर्क में हैं।

🔹 जातीय जनगणना पर समर्थन मिला, तभी शुरू हुआ षड्यंत्र: आशीष
मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जैसे ही अनुप्रिया पटेल द्वारा उठाए गए जातिगत जनगणना के मुद्दे को प्रधानमंत्री मोदी ने समर्थन दिया, पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र शुरू हो गया।
“हमारे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल से जबरन इस्तीफा दिलवाया गया। जो मंच की पहली पंक्ति में बैठते थे, वे आज बाहर कर दिए गए। ये फोटो आप सबने देखी होगी। ये एक गहरा षड्यंत्र है।”
🔹 “हम चार इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदल देंगे”
मंत्री ने तंज भरे लहजे में कहा, “आप एक षड्यंत्र करेंगे, तो हम चार इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदल देंगे।” उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल और महारानी अहिल्याबाई होलकर जैसे महापुरुषों के नाम पर कॉलेजों का नामकरण किया है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी जताया।
🔹 “हम डरने वाले नहीं, सौगंध लेता हूं”
आशीष पटेल ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि अपना दल को खत्म कर देंगे, वे भ्रम में हैं। हम हर हमले का जवाब उतनी ही ताकत से देंगे। आज मैं सबके सामने सौगंध ले रहा हूं — अपना दल ने डरना नहीं सीखा।”
उन्होंने आगे कहा, “बड़ी-बड़ी खबरें प्लांट कराई जा सकती हैं, लेकिन सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। आज उन लोगों को लाया जा रहा है जो सुबह कहीं और होते हैं और शाम को किसी और के यहां सो जाते हैं। धीरे-धीरे सबका षड्यंत्र उजागर होगा।”
कार्यक्रम की पृष्ठभूमि
मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 76वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंच से दोनों नेताओं ने पार्टी की एकता, विकास और सामाजिक न्याय की बात करते हुए विपक्षी षड्यंत्रों पर सीधा प्रहार किया ।