
रिपोर्टर: गुणा नन्द ध्यानी
गोरखपुर। आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूद बाग में चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची टीम ने भट्टियों को नष्ट कर मौके से लगभग 80 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की, साथ ही 250 किलो लहन को भी नष्ट कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, अमरूद बाग में बीते कुछ समय से अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार रात आबकारी विभाग को पुख्ता जानकारी मिली कि अमरूद बाग में रात के अंधेरे में शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही सेक्टर-2 के आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तत्काल छापेमारी की योजना बनाई और सुबह होने से पहले ही कार्रवाई कर दी।
छापेमारी इतनी गोपनीय और त्वरित थी कि स्थानीय पुलिस चौकी को भी इसकी भनक नहीं लगी। टीम के पहुंचते ही शराब माफिया हड़बड़ा गए और शराब बनाने के उपकरण व तैयार माल छोड़कर मौके से फरार हो गए। टीम ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को तहस-नहस कर दिया।
स्पेशल टीम में शामिल अधिकारी:
सेक्टर-2 निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक श्याम नारायण वर्मा, आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता (प्रवर्तन-1), सब इंस्पेक्टर उदय भान सिंह, दिनेश सिंह, और लेखराज सिंह।
जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह ने बताया:
“अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अमरूद बाग पर आबकारी विभाग की निगरानी लगातार बनी हुई है। इस कार्रवाई में जो सफलता मिली है, वह हमारी टीम की सजगता और तत्परता का परिणाम है। भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
गोरखपुर के अमरूद बाग में आबकारी विभाग की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए बड़ा झटका है। लगातार हो रही छापेमारियों के कारण अब अवैध शराब बनाने वाले माफिया रात के अंधेरे में काम शुरू कर चुके थे, लेकिन विभाग की सक्रियता से उनका यह मंसूबा भी नाकाम हो गया। आबकारी विभाग की यह मुहिम अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध एक सख्त संदेश है कि अब कोई भी माफिया प्रशासन की नजर से बच नहीं सकेगा।
यह भी पढ़े