
लखीमपुर खीरी। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखीमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में वांछित अभियुक्त विजय शंकर पाण्डेय उर्फ बब्लू पाण्डेय को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त विजय शंकर पाण्डेय पुत्र रामनरेश पाण्डेय, निवासी लखनियापुर थाना नीमगांव जनपद खीरी (हाल पता मोहल्ला राजगढ़ थाना कोतवाली सदर) को पुलिस ने 8 जुलाई 2025 को राजापुर चौराहे से गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध हरिप्रकाश यादव और कांस्टेबल मनीष वर्मा शामिल थे।