रामनगर में जियो पेट्रोल पंप का 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रामनगर। जियो पेट्रोल पंप का पांचवां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्राहक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केक काटकर पंप के संचालन की निरंतर बेहतरी और सफलता की कामना की गई।

पंप के प्रोप्राइटर अवधेश मिश्रा द्वारा आयोजित इस समारोह में रामनगर पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और केक काटा। उन्होंने पंप संचालक को सफलतम पांच वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जियो पंप गुणवत्तायुक्त ईंधन उपलब्ध कराकर ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। यहां शुद्धता और मात्रा में कोई हेराफेरी नहीं होती, यही इसकी विश्वसनीयता का आधार है।

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए पौधरोपण भी किया गया। समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत अभिषेक मिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर कमलेश सिंह (प्रधानाचार्य, यूनियन इंटर कॉलेज), सुनीत सिंह, डॉ. संजय तिवारी, प्रो. एच.के. मिश्रा, आलोक राय, सतेंद्र सिंह, संत कुमार उपाध्याय एडवोकेट, मुदित अवस्थी, प्रमोद सोनी, सत्य नारायण शुक्ला, दीपू शुक्ला सहित कई सम्मानित अतिथि, पंप के कर्मचारी और स्थानीय ग्राहक उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में पंप संचालक अवधेश मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी सेवा और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।