
बाराबंकी (सिद्धौर)।
‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम को लेकर बुधवार को सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र में विशेष वृक्षारोपण महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ने सहभागिता निभाई और स्कूल, पार्क, सड़क किनारे व तालाबों के आसपास सैकड़ों पौधे लगाए।
अभियान की शुरुआत जियनपुर पंचायत भवन व मिनी स्टेडियम में प्रधान प्रतिनिधि अनिल जायसवाल, सचिव दीपक कुमार और बीडीओ विनय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पौधरोपण करके की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मां के नाम एक पेड़ लगाने की शपथ भी ली।
नगर पंचायत सिद्धौर के सिद्धेश्वर पार्क में ईओ आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, सभासद व अन्य जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए। मंदिर के महंत अनिल पुरी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, दीप्तांशु निगम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने भी विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों व शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने पीएम श्री भाटिया प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय कैसरगंज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठी में अभियान को गति दी।
यह अभियान दिनभर क्षेत्र के उस्मानपुर, कुंभरावां, कोठी, मीरापुर, दीनपनाह, गंगवाई पठनान, शाल्हाभारी, मिर्जापुर, कंन्हावापुर, गढ़ी जलालपुर, असंद्रा, शेषपुर जाहिद अली, भठिया, सांगौरा तैय्यब, नकटा सेहरिया, सैदनपुर, नवाबपुर कोठरी आदि गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों और मनरेगा श्रमिकों की भागीदारी से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस दौरान आम, नीम, पीपल, शीशम, अमरूद, सागौन, जामुन आदि के पौधों के साथ कई जगह ट्री-गार्ड भी लगाए गए, ताकि पौधों की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।