
जौनपुर (रामपुर)।
स्थानीय विकास खंड रामपुर की कोचारी ग्राम पंचायत में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रामपुर अभिनव सरोज ने की। मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल तथा विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं सुनील कुमार रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत भवन परिसर में हवन-पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर 1500 से अधिक आम, अमरूद और जामुन जैसे फलदार पौधों का रोपण किया।
विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने वृक्ष की पूजा कर समूह की दीदियों को अमरूद के पौधे भेंट किए और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “फलदार वृक्ष हमें फल, छाया और शुद्ध हवा देते हैं। हर घर में कम से कम एक फलदार वृक्ष अवश्य लगाएं।”
उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा, “वृक्ष हमें लकड़ी, छाया, भोजन और जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।”
खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज ने कहा कि “ग्राम पंचायतों को वृक्षों की आवश्यकता होने पर ब्लॉक से संपर्क करें। सभी को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। जो वृक्ष एक वर्ष तक सुरक्षित रखे जाएंगे, उनके संरक्षकों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।”
इस मौके पर ब्लॉक के विभिन्न अधिकारीगण जैसे एडीओ पंचायत अवधनारायण, एडीओ एजी, एडीओ आईएसबी, जेई ईएमआई, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिलास पाल, सूरज चौरसिया, सचिव विजय द्विवेदी, ग्राम प्रधान कोचारी, समूह की महिलाएं और ब्लॉक समन्वयक अमरेंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्राम पंचायत स्तर पर एक प्रेरणादायी पहल प्रस्तुत की है।