
सिंगाही (खीरी):
नगर पंचायत सिंगाही द्वारा भेड़ौरा मोहल्ले में ₹32 लाख की लागत से मुक्तिधाम (अंत्येष्टि स्थल) का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। यह कार्य सरकार की अंत्येष्टि स्थल निर्माण योजना के अंतर्गत हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को विशेष रूप से बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
सिंगाही नगर पंचायत क्षेत्र में वर्तमान में दो अंत्येष्टि स्थल हैं। मुख्य बाज़ार और आस-पास के करीब आठ वार्डों के लिए अंतिम संस्कार ग्राम पंचायत सिंगाही देहात स्थित निघासन रोड के मुक्तिधाम पर होता है, जहां टीन शेड और बैठने की व्यवस्था है।
हालांकि, भेड़ौरा और छावनी मोहल्ले के अंतिम संस्कार जौराहा नदी के किनारे खुले स्थान पर होते हैं, जहां न तो टीन शेड है और न ही बैठने या छायादार स्थान की व्यवस्था। इस कारण लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा वहां समुचित सुविधा की मांग की जा रही थी।
नगर पंचायत चेयरमैन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए योजना के अंतर्गत 28 लाख रुपये की सरकारी राशि स्वीकृत करवाई, जिसे नगर पंचायत के फंड से जोड़कर कुल ₹32 लाख की लागत में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है।
मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए छायादार चबूतरा, परिजनों के लिए बरामदा, नहाने के लिए बोरिंग, और सड़क निर्माण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चेयरमैन के अनुसार, इसके पूरा हो जाने पर विशेष रूप से बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार और उसमें शामिल होने वाले परिजनों को काफी राहत मिलेगी।
यह परियोजना न केवल नगर की बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाएगी, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखते हुए एक सम्मानजनक व्यवस्था प्रदान करेगी।