रामनगर समिति का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी!

रामनगर समिति का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी!

रामनगर (बाराबंकी), 12 जुलाई। रामनगर सहकारी समिति पर शनिवार को जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति पर डीएपी खाद का वितरण कार्य चल रहा था। अधिकारी ने वितरण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।

निरीक्षण के दौरान किसानों के आधार कार्ड, खतौनी आदि दस्तावेजों की जांच के बाद 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी खाद वितरित की जा रही थी। खाद लेने पहुंचे किसान राम सिंह मौर्य, रूपेंद्र यादव, गौरी शंकर और सीताराम मिश्रा ने बताया कि उन्हें समिति से बिना किसी परेशानी के तय दर पर समय से खाद उपलब्ध हो रही है।

जिला कृषि अधिकारी ने वितरण रजिस्टर, स्टॉक विवरण और सत्यापन प्रक्रिया की जांच की और समिति की व्यवस्था को संतोषजनक बताया। उन्होंने समिति सचिव को निर्देश दिए कि खाद वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और किसान हितों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को सही समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के समय समिति सचिव ललित कुमार शर्मा, सर्वदेव श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह सहित समिति के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी खाद वितरण की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी रहेगी।