तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर घायल; रामनगर में हादसे के बाद हाईवे जाम!

रामनगर, बाराबंकी। सोमवार को थाना रामनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कटियारा निवासी 22 वर्षीय प्रद्युम्न चौहान पुत्र घनश्याम अपने एक साथी विजय (पता अज्ञात) के साथ सीएनजी ऑटो संख्या UP 41 CT /0746 पर सवार होकर बाराबंकी से अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 11:00 बजे, जैसे ही वे अपने गांव के पास पहुंचे, बहराइच की ओर से आ रही परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस (संख्या UP 78 KT /1108) ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो चालक 35 वर्षीय गुड्डू पुत्र तसव्वर निवासी ग्राम नहामऊ थाना मसौली और विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद यादव, और उप निरीक्षक अखिलेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ऑटो में फंसे दोनों शवों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। घायल प्रद्युम्न को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

इस भीषण दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया और यातायात को बहाल कराया।