स्कूल चलो व संचारी रोग अभियान को लेकर निकली रैली, दिया जागरूकता का संदेश!

हम सबने ठाना है, स्कूल जरूर जाना है…

मसौली (बाराबंकी), 15 जुलाई 2025। ब्लॉक मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसा में मंगलवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ भाजपा नेता व सदस्य जिला पंचायत राम सिंह वर्मा भुल्लन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नितिन मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह यादव तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसा तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम और द्वितीय के बच्चों ने “हम सबने ठाना है, स्कूल जरूर जाना है” जैसे नारों की तख्तियां लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रास्ते में लोगों को शिक्षा के महत्व और संचारी रोगों से बचाव को लेकर जागरूक किया।

कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत पौधरोपण भी किया गया। आगंतुकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

सदस्य जिला पंचायत राम सिंह वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि घर और स्कूल की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पढ़ाई के जरिए ही हम अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन कर सकते हैं।

पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नितिन कुमार मौर्य ने संचारी रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई बीमारी महसूस हो तो तुरंत माता-पिता को बताएं और चिकित्सक की सलाह लें। साथ ही बाहर की अस्वास्थ्यकर चीजें खाने से बचें।

प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेने की बात कही। खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने रैली के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता जरूरी है।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक गायत्री जायसवाल, रचिता देवी, अर्चना वर्मा, मोहम्मद जुबेर, विनीत रॉय, कुमुद निगम, मोहम्मद सलीम, अनुदेशक सोनम वर्मा, तारा देवी, गिरीश चन्द्र यादव, संकुल प्रभारी ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, नसरीन फातिमा, प्रिया, आलोक मौर्या, जगदीश प्रसाद सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।